Sunday, 16 July 2017

Life poem hindi

जिंदगी”कुछ पल की है ये जिंदगी
कब गुजर जाये कुछ पता ही नही
कुछ गलतियाँ भी करो, करो कुछ सही
जियो इसको ऐसे कि यादगार बन जाये
जियो इसको ऐसे कि लाजवाब बन जाये
शायद फिर ना मिले ये जिंदगी
कुछ पल की है ये जिंदगी
कब गुजर जाये कुछ पता ही नही
कुछ नासमझीयाँ भी करो ,पर समझो हर घड़ी
करो कुछ ऐसा काम कि शानदार बन जाये
करो कुछ नाम कि तेरा भी एक इतिहास बन जाये
शायद फिर से मौका ना दे ये जिंदगी
कुछ पल की है ये जिंदगी
कब गुजर जाये कुछ पता ही नही
दिल की भी बात सुनों,मन की ही हरदम नही
जिंदगी जियो गीत की तरह कि एक साज बन जाये
और इस जहाँ मे आने वाला हर कोई इसे दोहराये
शायद फिर ना मिले ये जिंदगी
बस कुछ पल की है ये जिंदगी
कब गुजर जाये कुछ पता ही नही.
—–Amit chauhan.

No comments:

Post a Comment

Chloetopia: Raising Awareness

Chloetopia: Raising Awareness